|
 |
शाहदरा(रमन भाटिया)।भगवान श्री कृष्ण के अवतरण दिवस (कृष्ण जन्माष्टमी) को स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर, गीता भवन में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कोविड -19 के कारण इस बार भी मंदिर के बाहर से ही श्रद्धालुओं और भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण जी के दर्शन लाभ कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर बड़े सुंदर मंदिर को सजाया गया और प्रकाश की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर मंदिरसमिति अध्यक्ष एडवोकेट अश्विनी भाटिया ने कहा कि हमेंभगवानश्री कृष्ण को पूजने से अधिक उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए अपने धर्म और राष्ट्र की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए इसी से ही हमारा भगवान कृष्ण की जन्माष्टमी मानना सार्थक होता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे श्री कृष्ण महाराज के चरणों में यही प्रार्थना है कि वह अपना आशीर्वाद हमारे धर्म और राष्ट्र पर सदैव बनाए रखें और हमें अधर्मियों-आत्तायिओं को समूल नष्ट करने की शक्ति प्रदान करें। कोरोना महामारी से बचाव के समस्त दिशा -निर्देशों का पालन करते हुए भक्तों को मंदिर के अंदर आने की बजाए बाहर से ही भगवान का दर्शनलाभ लिया। इस अवसर पर बड़ी भारी संख्या में स्त्री- पुरष व छोटे बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करके आशीर्वाद और प्रसाद प्राप्त किया। इसअवसर पर पूर्व मेयर(पूर्वी दिल्ली नगर निगम ) श्री निर्मल जैन जी,भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता कृष्ण गोपाल शर्मा,मदन शर्मा,विनय चौधरी, राजू पटेल, वेद प्रकाश, वीरेंद्र सिंधु सहित कई गणमान्य सज्जनों ने मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के चरणों में उपस्थित होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। आए हुए अतिथिगणों का श्री अश्विनी भाटिया न भगवा पटका पहनाकर स्वागत किया। संचालन समिति के सभी सदस्यों एवम् सहयोगियों-रमेश ढींगड़ा, कपूर जी, कृष्ण अवतार सहगल, प्रेम चंद्र गुप्ता, बिजेंद्र गुप्ता, रविंद्र नाथ,रमन भाटिया, रवि आहूजा, संजय जैन, सचदेवा स्टोर से सचदेवा बंधु, मदान जीआदि ने कार्यक्रम के आयोजन में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।श्रीकृष्ण अवतरित होते ही उपस्थित जन समूह 'हाथी- घोड़े पाल की जय कन्हैया लाल की', के नारों के उदघोष के साथ खुशी से झूम उठा। सभीभक्तों को पवित्र चरणामृत और माखन-मिश्री का प्रसाद भी वितरित किया गया।जन्मोत्सव कार्यक्रम में धार्मिक कार्यों को पुजारी पंडित राजेश शर्मा ने संपन्न करवाया। (वॉयस ऑफ भारत)
|