01/09/2021
श्री कृष्ण को पूजने से अधिक उनके दिखाए मार्ग पर चलने में ही हमारा कल्याण।

शाहदरा(रमन भाटिया)।भगवान श्री कृष्ण के अवतरण दिवस (कृष्ण जन्माष्टमी) को स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर, गीता भवन में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कोविड -19 के कारण इस बार भी मंदिर के बाहर से ही श्रद्धालुओं और भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण जी के दर्शन लाभ कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर बड़े सुंदर मंदिर को सजाया गया और प्रकाश की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर मंदिरसमिति अध्यक्ष एडवोकेट अश्विनी भाटिया ने कहा कि हमेंभगवानश्री कृष्ण को पूजने से अधिक उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए अपने धर्म और राष्ट्र की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए इसी से ही हमारा भगवान कृष्ण की जन्माष्टमी मानना सार्थक होता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे श्री कृष्ण महाराज के चरणों में यही प्रार्थना है कि वह अपना आशीर्वाद हमारे धर्म और राष्ट्र पर सदैव बनाए रखें और हमें अधर्मियों-आत्तायिओं को समूल नष्ट करने की शक्ति प्रदान करें।
कोरोना महामारी से बचाव के समस्त दिशा -निर्देशों का पालन करते हुए भक्तों को मंदिर के अंदर आने की बजाए बाहर से ही भगवान का दर्शनलाभ लिया। इस अवसर पर बड़ी भारी संख्या में स्त्री- पुरष व छोटे बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करके आशीर्वाद और प्रसाद प्राप्त किया। इसअवसर पर पूर्व मेयर(पूर्वी दिल्ली नगर निगम ) श्री निर्मल जैन जी,भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता कृष्ण गोपाल शर्मा,मदन शर्मा,विनय चौधरी, राजू पटेल, वेद प्रकाश, वीरेंद्र सिंधु सहित कई गणमान्य सज्जनों ने मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के चरणों में उपस्थित होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। आए हुए अतिथिगणों का श्री अश्विनी भाटिया न भगवा पटका पहनाकर स्वागत किया। संचालन समिति के सभी सदस्यों एवम् सहयोगियों-रमेश ढींगड़ा, कपूर जी, कृष्ण अवतार सहगल, प्रेम चंद्र गुप्ता, बिजेंद्र गुप्ता, रविंद्र नाथ,रमन भाटिया, रवि आहूजा, संजय जैन, सचदेवा स्टोर से सचदेवा बंधु, मदान जीआदि ने कार्यक्रम के आयोजन में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।श्रीकृष्ण अवतरित होते ही उपस्थित जन समूह  'हाथी- घोड़े पाल की जय कन्हैया लाल की', के नारों के उदघोष के साथ खुशी से झूम उठा। सभीभक्तों को पवित्र चरणामृत और  माखन-मिश्री का प्रसाद भी वितरित किया गया।जन्मोत्सव कार्यक्रम में धार्मिक कार्यों को पुजारी पंडित राजेश शर्मा ने संपन्न करवाया। (वॉयस ऑफ भारत)


Enter your Comments :-
Comments  
  
Name :  
  
Email :  
  
 
     


Komal
Jai shree krishna ji 🙏🙏

Kusum
Jai shree krishna 🙏🙏




गीता भवन में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर. Dcp रोहित मीणा ने किया डॉक्टरों का सम्मान.

शाहदरा(रमन भाटिया)/ यहां श्री गीता भवन,भोलानाथ नगर में चौ.रामलाल भाटिया चैरिटेबल ट्रस्ट और नव निर्मित गीता भवन सभा के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में लोगों के BP, शुगर जांच, खून की जांच और नेत्र जांच की व्यवस्था की गई थी. शिविर में शाहदरा जिला के पुलिस उपायु


श्री नंदा शिव मंदिर में होली मंगल मिलनऔर कवि सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया. शाहदरा (रमन भाटिया)

यहां विश्वास नगर में स्थित श्री नंदा शिव मंदिर में होली मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह का आयोजन मंदिर प्रबन्धक कमेटी के द्वारा किया गया था. कार्यक्रम में विख्यात कवियों ने भी अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया.


श्री वीरेंद्र सचदेवा और संजय गहलोत ने किया गीता भवन धर्मार्थ डिस्पेंसरी का लोकार्पण.

शाहदरा,(रमन भाटिया)/यहां स्थित गीता भवन (श्री राधा कृष्ण)मंदिर में धर्मार्थ डिस्पेंसरी का शुभारम्भ किया गया. मन्दिर के पुजारी पंडित राजेश गौड़ ने पूरे धार्मिकविधि-विधान से हवन करवाकर कार्यक्रम का श्री गणेश किया.श्री वीरेंद्र सचदेवा(कार्यकारी अध्यक्ष भाजपा,दिल्ली प्रदेश),श्री संजय गहलौत(


कोई भी देश अपनी उत्तम शिक्षाऔर शिक्षकों की श्रेष्ठता से ही महान होता है-अश्विनी भाटिया

रामगढ़,अलवर (रमन भाटिया)/यहां ग्राम गढ़ी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गत दिनों वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन सफलता पूर्ण संपन्न हो गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अश्विनी भाटिया (एडवोकेट ) रहे जो कि चौधरी रामलाल भाटिया चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं और इसी गांव के मूल निव


दिल्ली बार कौंसिल के नवनिर्वाचित चेयरमैन श्री राकेश सेहरावत का किया गया हार्दिक अभिनंदन।

दिल्ली (अश्विनी भाटिया)/यहां दिल्ली बार कौंसिल के नवनिर्वाचित चेयरमैन श्री राकेश सेहरावत का स्थानीय अधिवक्ताओं ने नागरिक अभिनंदन किया।समारोह में शाहदरा बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव प्रवीण चौधरी विशेष रूप से उपस्थित हुए। ज्ञात हो कि श्री सेहरावत को दिल्ली बार कॉन्सिल का निर्विरोध रूप से चेयरमैन निर्वाच


श्री कृष्ण को पूजने से अधिक उनके दिखाए मार्ग पर चलने में ही हमारा कल्याण।

शाहदरा(रमन भाटिया)।भगवान श्री कृष्ण के अवतरण दिवस (कृष्ण जन्माष्टमी) को स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर, गीता भवन में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कोविड -19 के कारण इस बार भी मंदिर के बाहर से ही श्रद्धालुओं और भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण जी के दर्शन लाभ कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर बड़े सुंदर मंदिर को सजाया गया


अफगानिस्तान भी हुआ हिन्दू -सिख विहीन राष्ट्र। क्या इस्लाम प्रेम और शांति का पैगाम देता है?

दिल्ली(अश्विनी भाटिया)/आज से 14 सौ वर्ष पूर्व अस्तित्व में आया इस्लाम अब तक कई सभ्यताओं और राष्ट्रों को निगल चुका है। दूसरी सभ्यताओं और धार्मिक मान्यताओं को नेस्तनाबूद करने की प्रक्रिया अभी भी जारी है।अफगानिस्तान राष्ट्र का ताजा उदाहरणआज हमारे सामने है जो अब पूरी तरह से गैर मुस्लिम यानि हिन्दू -सिख विहीन


आर एस चौधरी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद लोगों को फ्री राशन और राखी का वितरण।

दिल्ली(रमन भाटिया)।यहां गीता भवन,भोलानाथ नगर, शाहदरा में आर एस चौधरी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगभग 500 गरीब परिवारों को फ्री राशन और राखी का वितरण किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्री श्याम सुंदर अग्रवाल जी रहे।


देश विभाजन और लाखों लोगों की हत्या के लिए गांधी,नेहरूऔर जिन्ना दोषी।

दिल्ली(अश्विनी भाटिया)/आज से 74 वर्ष पूर्व जहां भारत को अंग्रेजी साम्राज्य से मुक्ति मिली,वहीं भारत को विभाजन का दर्द भी मिला। को धार्मिक हिन्दू- मुस्लिम आधार पर दो टुकड़ों में विभाजित करवाने के जिम्मेदार नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना को जहां राजसत्ता मिली वहीं करोड़ों लोगों को अपने ही देश में शरणार्थी बन ज


ममता ने संवैधानिक मर्यादाओं को किया तार-तार।बंगाल की हिंसा को सरकार का संरक्षण।- विजयवर्गीय

दिल्ली(अश्विनी भाटिया)/ दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल के प्रभारी श्री कैलाश विजयवर्गीय ने सुलगते बंगाल विषय पर 'देश के साथ एक संवाद' कार्यक्रम को VC के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्त्ताओं को संबोधित किया।